Bhavish Aggarwal News: बेंगलुरु पुलिस ने ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल और सीनियर एग्जीक्यूटिव सुब्रत कुमार दास के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एक इंजीनियर कर्मचारी द्वारा तौर पर आत्महत्या करने के बाद यह FIR दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक 38 वर्षीय के. अरविंद ने 28 पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उन्होंने अपने सीनियर पर कंपनी में उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि अरविंद के भाई अश्विन कन्नन की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।
