Get App

टिकट न मिलने पर RJD कार्यकर्ता का लालू-राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, फाड़ा कुर्ता और लगाए टिकट बेचने के आरोप!

Bihar Assembly Election: मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह ने लालू यादव के घर के बाहर जोरदार हंगामा किया। मदन शाह ने यह आरोप लगाया है कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर टिकट दे दिया

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 1:18 PM
टिकट न मिलने पर RJD कार्यकर्ता का लालू-राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, फाड़ा कुर्ता और लगाए टिकट बेचने के आरोप!
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह ने जोरदार हंगामा किया

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। रविवार (19 अक्टूबर) को पटना में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह ने जोरदार हंगामा किया।

मदन शाह ने यह आरोप लगाया है कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर टिकट दे दिया। गुस्से में उन्होंने सड़क पर ही अपना कुर्ता फाड़ लिया, जमीन पर लेटकर रोने लगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए।

घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मदन शाह कहते दिख रहे हैं, "मैं सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहा हूं, लेकिन टिकट पैसों के दम पर बांटा गया है। पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं को छोड़कर अमीर लोगों को टिकट दिया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें