देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स में जगह बनाना दिन-ब-दिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। जैसा कि JEE Main 2025 के आंकड़े बताते हैं, केवल 16.96% छात्र ही JEE Advanced के लिए क्वालिफाई कर पाए। ऐसे में JEE Main 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि उनकी IIT में सीट मिलने की संभावना क्या है और वे कैसे स्मार्ट तैयारी कर सकते हैं।
