Get App

JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन चालू, IIT में दाखिले के लिए जानें जरूरी टिप्स और कटऑफ

JEE Main 2026 में IIT में प्रवेश के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है क्योंकि पिछले साल केवल 16.96% छात्रों ने JEE Advanced के लिए क्वालीफाई किया। सफल होने के लिए छात्रों को मजबूत आधार, संतुलित अध्ययन योजना, नियमित मॉक टेस्ट और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:26 PM
JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन चालू, IIT में दाखिले के लिए जानें जरूरी टिप्स और कटऑफ

देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स में जगह बनाना दिन-ब-दिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। जैसा कि JEE Main 2025 के आंकड़े बताते हैं, केवल 16.96% छात्र ही JEE Advanced के लिए क्वालिफाई कर पाए। ऐसे में JEE Main 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि उनकी IIT में सीट मिलने की संभावना क्या है और वे कैसे स्मार्ट तैयारी कर सकते हैं।

JEE Main 2026 का कटऑफ

पिछले तीन वर्षों के डेटा के अनुसार, JEE Main 2026 में कुल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे प्रतियोगिता और भी कड़ी होगी। पिछली बार के मुकाबले, क्वालिफाई करने वाले छात्रों का प्रतिशत कम हो गया है। JEE Main में क्वालिफाई करने के लिए ज्यादातर वर्गों के लिए कटऑफ लगभग 88-90 पर्सेंटाइल के बीच रहने की संभावना है। जनरल कैटेगरी के लिए लगभग 90-95 अंक, वहीं अन्य कैटेगरी के लिए थोड़ी राहत हो सकती है।

तैयारी के लिए जरूरी कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें