NEET PG Seats in UP: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी-नीट) पीजी के लिए आयोजित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में नीट पीजी के संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की सीटें बढ़ा दी गई हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में परास्नातक कोर्स की 264 सीटें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। आयोग ने इन सीटों पर प्रवेश की अनुमति भी दे दी है। अब राज्य में पीजी सीटों की सीटों की संख्या बढ़कर 2169 हो गई हैं। बता दें, 50% ऑल इंडिया कोटा एमडी व एमएस सीटें पर काउंसलिंग एमसीसी द्वारा आयोजित की जाती हैं। 50% स्टेट कोटा एमडीए एमएस सीटें स्टेट काउंसलिंग बॉडी द्वारा आयोजित की जाती हैं।