Get App

NEET PG Seats in UP: इस राज्य में एमडी और एमएस की सीटें बढ़ीं, जानिए अब कितनी सीटों पर होगा एडमिशन

NEET PG Seats in UP: मेडिकल में एमडी और एमएस की पढ़ाई के प्रवेश परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए से अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में स्थित मेडिकल कॉलेजों में एमडी और एमएस की सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इन सीटों पर सामान्य आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन किया जा सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 6:23 PM
NEET PG Seats in UP: इस राज्य में एमडी और एमएस की सीटें बढ़ीं, जानिए अब कितनी सीटों पर होगा एडमिशन
अब राज्य में पीजी सीटों की सीटों की संख्या बढ़कर 2169 हो गई हैं।

NEET PG Seats in UP: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी-नीट) पीजी के लिए आयोजित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में नीट पीजी के संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की सीटें बढ़ा दी गई हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में परास्नातक कोर्स की 264 सीटें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। आयोग ने इन सीटों पर प्रवेश की अनुमति भी दे दी है। अब राज्य में पीजी सीटों की सीटों की संख्या बढ़कर 2169 हो गई हैं। बता दें, 50% ऑल इंडिया कोटा एमडी व एमएस सीटें पर काउंसलिंग एमसीसी द्वारा आयोजित की जाती हैं। 50% स्टेट कोटा एमडीए एमएस सीटें स्टेट काउंसलिंग बॉडी द्वारा आयोजित की जाती हैं।

कहां-कितनी सीटें

एनएमसी ने संजय गांधी पीजीआई में 34 सीटें, केजीएमयू में 30, डॉ. आरएमएल में 04, शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में 30, अंबेडकरनगर मेडिकल कालेज में 20, जौनपुर मेडिकल कालेज में 04, हरदोई मेडिकल कालेज में 06 पीजी सीट सहित विभिन्न कॉलेजों को कुल 264 पीजी सीटों की मान्यता दी गई है।

गुजरात एडमिशन कमिटी सीट काउंसलिंग सीट मैट्रिक के मुताबिक एनएमसी ने नीट पीजी सत्र 2025 दाखिले के लिए 52,244 पीजी सीटों को मंजूरी दी है। ऐकेडमिक वर्ष 2025-2026 में 2,337 नई सीटें जुड़ी हैं।

नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शुरू हुए पंजीकरण

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से नीट पीजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। नीट पीजी पास उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी जैसे परास्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम में 50% ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों पर प्रवेश को लेकर एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण का लिंक एक्टिव हो गया है।

काउंसलिंग का शेड्यूल अभी नहीं हुआ है जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें