अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान की धरती शुक्रवार को भूकंप के झटके से दहल गई। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई है। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं। हांलाकि अभीतक मिली जानकारी के मुताबिक, भूंकप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के मुताबिक, शुक्रवार तड़के भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र खंडूद से करीब 47 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में था और इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भूकंप जमीन से लगभग 51 किलोमीटर की गहराई पर आया था। झटके अफगानिस्तान के अलावा भारत के जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन थोड़ी देर बाद हालात सामान्य हो गए।
बता दें कि इससे पहले बीचे महीने आए भूकंप ने अफगानिस्तान में भीषण तबाही मचाई थी। एक सितंबर को आए भूंकप से पूर्वी अफगानिस्ता के नांगरहर प्रांत में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घर तबाह हो गए थे। नांगरहर प्रांत में आए इस भूकंप की तीव्रता, रिएक्टर सेक्ल पर 6.0 मापी गई थी।
खबर अपडेट हो रही है...
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।