Get App

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा '93,000'? अफगानों सहित ट्रोल्स उड़ा रहे पाकिस्तानी सैनिकों का खूब मजाक, कहा 'पैंट सेरेमनी 2.0'

Afghanistan Pakistan Clash: यह ट्रोलिंग पाकिस्तान के अफगानिस्तान के पाकटिका प्रांत में TTP ठिकानों को निशाना बनाने के विफल सीमा पार हवाई ऑपरेशन के बाद शुरू हुई। जानकारी एक मुताबिक, इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे और सात अन्य घायल हुए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 12:46 PM
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा '93,000'? अफगानों सहित ट्रोल्स उड़ा रहे पाकिस्तानी सैनिकों का खूब मजाक, कहा 'पैंट सेरेमनी 2.0'
वायरल वीडियो में तालिबान लड़ाके कथित तौर पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा छोड़े गए कब्जा किए हुए टैंक और पैंट लहराते हुए दिखाई दिए

Afghanistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर एक सप्ताह के भीषण संघर्ष के बाद, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण युद्धविराम तो बना हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर हैशटैग 93,000 ट्रेंड कर रहा है। इसका इस्तेमाल तालिबान के साथ हुए ताजा टकराव को लेकर इस्लामाबाद का मजाक उड़ाने के लिए किया जा रहा है। यह संख्या पाकिस्तान के 1971 में भारत के सामने आत्मसमर्पण की याद दिलाने वाले वायरल मीम में बदल गई है।

'93,000 पैंट सेरेमनी 2.0'

यह ट्रेंड तब शुरू हुआ जब ऑनलाइन वीडियो सामने आए, जिनमें तालिबान लड़ाके कथित तौर पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा छोड़े गए कब्जा किए हुए टैंक और पैंट लहराते हुए दिखाई दिए। अफगान सैनिकों ने इस घटना को '93,000 पैंट सेरेमनी 2.0' का नाम दिया, जो 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की याद दिलाता है। आपको बता दें कि उस युद्ध में पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने 93,000 सैनिकों के साथ भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े सामूहिक आत्मसमर्पणों में से एक था।

सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा मजाक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें