
Delhi Metro : इस समय पूरा देश दिवाली के खुमार में डूबा हुआ है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में दिवाली मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। 19 और 20 अक्टूबर 2025 को मेट्रो के समय में बदलाव हुआ है। डीएमआरसी की तरफ से बताया गया है कि दिवाली के एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो की सेवा पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी। हालांकि सामान्य रविवार को दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह 7 बजे शुरू होती है।
टाइमिंग में किया गया बदलाव
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि दिवाली के पहले , यानी 19 अक्टूबर को मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव किया गया है। डीएमआरसी के मुताबिक, पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं, जो आमतौर पर रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होती हैं, अब सुबह 6 बजे से शुरू होंगी। वहीं, 20 अक्टूबर (सोमवार) को दिवाली के दिन, आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा — एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित — सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। डीएमआरसी ने बताया कि दिवाली के दिन बाकी समय मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय के अनुसार चलेंगी।
बता दें कि, दिल्ली मेट्रो में वैसे तो हमेशा भीड़ होती है लेकिन त्यौहार के मौके पर भी ये भीड़ दोगुनी हो जाती है। वहीं दिवाली के मौके पर राजधानी दिल्ली से अपने घरों को जाने वाले लोगों के लिए भारी भीड़ इस समय दिखाई दे रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक...हर जगह लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि इस बार दिवाली का त्यौहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और लोग इसके सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगे हुए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।