Get App

Delhi car Blast case: आरोपी मुजम्मिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'डॉ. शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं मेरी पत्नी है'

Delhi car Blast case: दिल्ली कार विस्फोट मामले में गिरफ्तार मुजम्मिल अहमद गनई ने एजेंसियों को बताया है कि सह-आरोपी शाहीन शाहिद उसकी पत्नी है, प्रेमिका नहीं, जैसा कि पहले माना गया था। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि उनका निकाह सितंबर 2023 में अल-फलाह विश्वविद्यालय के पास एक मस्जिद में हुआ था।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:13 AM
Delhi car Blast case: आरोपी मुजम्मिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'डॉ. शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं मेरी पत्नी है'
Delhi car blast: आरोपी मुजम्मिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'डॉ. शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं मेरी पत्नी है'

Delhi car Blast case:  दिल्ली कार विस्फोट मामले में गिरफ्तार मुजम्मिल अहमद गनई ने एजेंसियों को बताया है कि सह-आरोपी शाहीन शाहिद उसकी पत्नी है, प्रेमिका नहीं, जैसा कि पहले माना गया था। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि मुजम्मिल ने कथित तौर पर दावा किया है कि वे एक दंपत्ति हैं और उनका निकाह सितंबर 2023 में अल-फलाह विश्वविद्यालय के पास एक मस्जिद में हुआ था।

शरिया कानून के अनुसार, निकाह के लिए 5,000-6,000 रुपये की मेहर पर सहमति बनी थी।

विस्फोट की साजिश की जांच कर रही NIA ने 7वीं गिरफ्तारी की है: फरीदाबाद के धौज से सोयब को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 10 नवंबर के हमले से ठीक पहले हमलावर उमर उन नबी को कथित तौर पर शरण देने और उसे रसद सहायता प्रदान करने का आरोप है।

शाहीन ने मुजम्मिल को धन मुहैया क्यों कराए? 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें