Get App

Karnataka CM Crisis: डीके शिवकुमार को मिला प्रमोशन, तो सिद्धारमैया का 'प्लान' भी है तैयार! फिलहाल 'वेट एंड वॉच' मोड में हैं मुख्यमंत्री

Karnataka Congress Power Tussle: CM सिद्धारमैया भी अपनी पूरी तैयारी कर के बैठे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सिद्धारमैया का खेमा दिल्ली पहुंचकर अपने आदमी को शीर्ष पद पर बनाए रखने के लिए पार्टी पर दबाव बनाने को लेकर सतर्क है। सिद्धारमैया ने इस हफ्ते ये बात मानी कि कर्नाटक सरकार में CM पद को लेकर 'भ्रम' पैदा हो रहा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 12:59 PM
Karnataka CM Crisis: डीके शिवकुमार को मिला प्रमोशन, तो सिद्धारमैया का 'प्लान' भी है तैयार! फिलहाल 'वेट एंड वॉच' मोड में हैं मुख्यमंत्री
Karnataka CM Crisis: डीके शिवकुमार ने मिला प्रमोशन, तो सिद्धारमैया का 'प्लान' भी है तैयार!

कर्नाटक कांग्रेस के भीतर चल रहा 'लीडरशिप गेम' गुरुवार को एक और नए लेवल में पहुंच गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दोनों ही नेता टॉप पॉजिशन पाने के लिए अपने-अपने दांव खेल रहे हैं। इसे देखते हुए पार्टी हाईकमान ने भी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने चल रहे सत्ता संघर्ष को सुलझाने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सबसे मिलजुल कर परामर्श लिए बिना कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

ऐसे में CM सिद्धारमैया भी अपनी पूरी तैयारी कर के बैठे हैं। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया किसिद्धारमैया का खेमा दिल्ली पहुंचकर अपने आदमी को शीर्ष पद पर बनाए रखने के लिए पार्टी पर दबाव बनाने को लेकर सतर्क है। सिद्धारमैया ने इस हफ्ते ये बात मानी कि कर्नाटक सरकार में CM पद को लेकर 'भ्रम' पैदा रहा है और उन्होंने पार्टी से इस पर तस्वीर साफ करने को भी कहा था। फिलहाल वह 'वेट एंड वॉच' स्थिकि में हैं।

ये है सिद्धारमैया का प्लान

सूत्रों ने बताया कि अगर जरा सा भी ऐसे कोई संकेत मिला कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी डिप्टी CM डीके शिवकुमार को प्रमोट करने वाले हैं, तब सिद्धारमैया के समर्थक कार्रवाई करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें