Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (27 नवंबर) को दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन के संकट को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। शीर्ष अदालत ने दमघोंटू प्रदूषण को 'हेल्थ इमरजेंसी' करार दिया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत ने पूछा कि इसके लिए न्यायपालिका कौन सी जादुई छड़ी चलाए। हम कौन सा आदेश पारित कर सकते हैं कि आज हवा साफ हो जाए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार खराब होती एयर क्वालिटी से संबंधित एक याचिका पर तीन दिसंबर को सुनवाई करने पर गुरुवार (27 नवंबर) को सहमति जताई।
