Rabri Devi Bungalow Controversy: पिछले दिनों बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला। अब राष्ट्रीय जनता दल ने उस पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लगभग दो दशकों से जिस सरकारी बंगले में रह रही हैं, उसे खाली नहीं करेंगी। पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का यह बयान राज्य भवन निर्माण विभाग के उस निर्देश के एक दिन बाद दिया है, जिसमें राबड़ी देवी को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के लिए नामित आवास 39, हार्डिंग रोड पर जाने को कहा गया था।
