Get App

Rabri Devi: 'चाहे कुछ भी हो जाए, नहीं खाली करेंगे सर्कुलर रोड वाला आवास', RJD का बड़ा ऐलान; नीतीश सरकार पर लगाया 'सियासी द्वेष' का आरोप

Rabri Devi Bungalow Controversy: मंडल ने आरोप लगाया कि यह निर्णय राजनीतिक दुश्मनी से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सत्तारूढ़ NDA द्वारा हमारे नेता लालू प्रसाद के प्रति पाले गए द्वेष की बू आती है। मंडल ने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता के लिए एक बंगला नामित करने में दो दशक तक इंतजार क्यों किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:55 AM
Rabri Devi: 'चाहे कुछ भी हो जाए, नहीं खाली करेंगे सर्कुलर रोड वाला आवास', RJD का बड़ा ऐलान; नीतीश सरकार पर लगाया 'सियासी द्वेष' का आरोप
विधान परिषद में विपक्ष के नेता मंगनी लाल मंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए दो टूक कहा कि 'चाहे कुछ भी हो जाए, बंगला खाली नहीं किया जाएगा'

Rabri Devi Bungalow Controversy: पिछले दिनों बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला। अब राष्ट्रीय जनता दल ने उस पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लगभग दो दशकों से जिस सरकारी बंगले में रह रही हैं, उसे खाली नहीं करेंगी। पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का यह बयान राज्य भवन निर्माण विभाग के उस निर्देश के एक दिन बाद दिया है, जिसमें राबड़ी देवी को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के लिए नामित आवास 39, हार्डिंग रोड पर जाने को कहा गया था।

RJD का आवास खाली न करने का ऐलान

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के ठीक सामने स्थित 10, सर्कुलर रोड वाले बंगले को लेकर मंगनी लाल मंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए दो टूक कहा कि 'चाहे कुछ भी हो जाए, बंगला खाली नहीं किया जाएगा।' मंडल ने आरोप लगाया कि यह निर्णय राजनीतिक दुश्मनी से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि 'यह फैसला सत्तारूढ़ NDA द्वारा हमारे नेता लालू प्रसाद के प्रति पाले गए द्वेष की बू आती है।'

मंडल ने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता के लिए एक बंगला नामित करने में दो दशक तक इंतजार क्यों किया। उन्होंने तर्क दिया कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों के मुख्यमंत्री रहने के कारण सरकार को 10, सर्कुलर रोड को उन्हीं के लिए रहने देना चाहिए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें