Get App

Q2 Results: इस सरकारी बैंक का शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना, NSDL के IPO ने कराया बड़ा फायदा

IDBI Bank Q2 Results: आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में लगभग दोगुना बढ़ा है। बैंक ने शनिवार 18 अक्टूबर को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 98 फीसदी बढ़कर 3,627 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 6:13 PM
Q2 Results: इस सरकारी बैंक का शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना, NSDL के IPO ने कराया बड़ा फायदा
IDBI Bank Q2 Results: बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 15.2 फीसदी घटकर 3,285 करोड़ रुपये रहा

IDBI Bank Q2 Results: आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में लगभग दोगुना बढ़ा है। बैंक ने शनिवार 18 अक्टूबर को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 98 फीसदी बढ़कर 3,627 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,836 करोड़ रुपये रहा था।

इस लाभ का एक बड़ा हिस्सा करीब 1,699 करोड़ रुपये, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ से आया। NSDL के आईपीओ में IDBI बैंक ने कंपनी में 11.11 फीसदी हिस्सेदारी बेची।

बिना इस एकमुश्त लाभ के आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1,928 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर मुनाफे में गिरावट आई क्योंकि इसके पहले जून तिमाही में बैंक ने 2,007 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही के दौरान 15.2 फीसदी घटकर 3,285 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 3,875 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें