IDBI Bank Q2 Results: आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में लगभग दोगुना बढ़ा है। बैंक ने शनिवार 18 अक्टूबर को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 98 फीसदी बढ़कर 3,627 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,836 करोड़ रुपये रहा था।
