मश्हूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े और नामी सितारे अपनी चमक बिखेरने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सितारों से सजी इस महफिल को सुहाना खान ने अपनी सादगी से लूट लिया। सुहाना इन इस पार्टी के लिए जो आउटफिट चुनी, उसमें न तो सेक्विन थे और न ही कोई ड्रामा था। ये एक पर्पल या बैंगनी रंग की साड़ी थी, जिसमें सुहाना बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं।