Get App

Network18 Q2 Results: ऐड मार्केट में मुश्किल के बावजूद 7% बढ़ा रेवेन्यू; डिजिटल, टीवी और यूट्यूब व्यूअरशिप में बढ़त बरकरार

Network18 Q2 Results: नेटवर्क18 ने सितंबर तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 7% की बढ़त दर्ज की। डिजिटल, टीवी और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप मजबूत रही। मैनेजमेंट ने दूसरी छमाही में प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद जताई है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:29 PM
Network18 Q2 Results: ऐड मार्केट में मुश्किल के बावजूद 7% बढ़ा रेवेन्यू; डिजिटल, टीवी और यूट्यूब व्यूअरशिप में बढ़त बरकरार
Moneycontrol, Firstpost और CNBCTV18 के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म अब 270 मिलियन मंथली यूजर्स तक पहुंचता है।

Network18 Q2 Results: नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग रेवेन्यू 7% बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा। यह बढ़ोतरी टीवी विज्ञापन बाजार में मंदी के बावजूद हासिल हुई।

कंपनी ने बताया कि रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज नेटवर्क्स में मजबूत प्राइसिंग और लगातार व्यूअरशिप बढ़ने की वजह से हुई। इसमें टीवी न्यूज इंडस्ट्री की विज्ञापन इन्वेंट्री में 7% गिरावट का असर संतुलित कर दिया।

Marathi JV में अब 100% हिस्सेदारी

Network18 के बोर्ड ने अपने मराठी जॉइंट वेंचर IBN Lokmat News Pvt. Ltd में बाकी 50% हिस्सेदारी 25 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दी। अब यह चैनल पूरी तरह से Network18 का हिस्सा बन गया है। यह चैनल मराठी न्यूज मार्केट में लीड करता है और पिछले तीन वर्षों में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दी है। कंपनी अब इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर क्षेत्रीय नेतृत्व और मजबूत करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें