Get App

Salman Khan-Sushmita Sen: सलमान खान-सुष्मिता सेन का हुआ री-यूनियन, दोनों को साथ देख पुरानी यादें हुईं ताजा

Salman Khan-Sushmita Sen: विक्रम फडनीस के 'अनंता' शोकेस में सलमान खान और सुष्मिता सेन का हुआ मिलन। दोनों को देखकर फैंस को 90 के दशक का जमाना याद आ गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:20 PM
Salman Khan-Sushmita Sen: सलमान खान-सुष्मिता सेन का हुआ री-यूनियन, दोनों को साथ देख पुरानी यादें हुईं ताजा
सलमान खान-सुष्मिता सेन का हुआ री-यूनियन

Salman Khan-Sushmita Sen: डिज़ाइनर विक्रम फडनीस ने कल रात मुंबई में अपने नए कलेक्शन, अनंता, की शानदार शो के साथ फैशन और सिनेमा में अपने 35 साल पूरे कर लिए। मुख्य आकर्षण अभिनेता सलमान खान रहे, जिन्होंने वर्षों बाद रैंप पर कमबैक किया। विक्रम के करीबी दोस्त, सलमान ने शो का एंड काले रंग की कच्ची रेशमी ओपन शेरवानी में किया, जिस पर बारीक रेशमी कढ़ाई की गई थी, और इसे एक चिकने पिन-टक कुर्ते और सलवार के साथ कैरी किया गया था।

सलमान ने कहा, "विक्रम के साथ यह एक लंबा सफ़र रहा है। फ़िल्मों से लेकर फ़ैशन तक, वह न जाने कितनी यादों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें 35 साल पूरे करते देखना और इस मौके का जश्न मनाने के लिए यहां मौजूद होना वाकई ख़ास लगता है।"

लेकिन फैशन से परे, इस रात की खासियत दिल को छू लेने वाले पुनर्मिलन थे। सलमान अपनी पूर्व सह-कलाकारों सुष्मिता सेन, बिपाशा बसु, अमीषा पटेल और शिल्पा शेट्टी के साथ गर्मजोशी भरे पल बिताते नज़र आए - जो बॉलीवुड के सहज केमिस्ट्री और प्रतिष्ठित जोड़ियों के सुनहरे दौर की याद दिलाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें