कई लोग एन्युटी के रूप में हर महीने मिलने वाली इनकम पर टैक्स के नियमों को लेकर कनफ्यूजन में रहते हैं। नोएडा के रहने वाले मनोज शर्मा को भी एन्युटी इनकम के बारे में कुछ कनफ्यूजन है। उन्होंने पूछा है कि उन्हें एलआईसी से एन्युटी के रूप में हर महीने 10,122 रुपये मिलते हैं। यह एन्युटी रिटायरमेंट पर एंप्लॉयर से मिले पैसे से खरीदी गई थी। वह जानना चाहते हैं कि इस पर इनकम के किस हेड के तहत टैक्स लगेगा? वह यह भी जानना चाहते हैं कि क्या वह स्टैंडर्ड डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं? मनीकंट्रोल ने यह सवाल टैक्स एक्सपर्ट, सीए और सीएफपी बलवंत जैन से पूछा।