Get App

'कल PM मोदी और ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूस के तेल वाले दावे को भारत ने नकारा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज कहा, "ऊर्जा मुद्दे पर अमेरिका की टिप्पणी के संबंध में, हमने पहले ही एक बयान जारी कर दिया है, जिसका आप रेफ्रेंस ले सकते हैं। जहां तक ​​टेलीफोन पर बातचीत का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:34 PM
'कल PM मोदी और ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूस के तेल वाले दावे को भारत ने नकारा
'कल PM मोदी और ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूस के तेल वाले दावे को भारत ने नकारा

भारत ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों का पुरजोर खंडन किया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें "आश्वासन" दिया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र ने साफ किया कि दोनों नेताओं के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज कहा, "ऊर्जा मुद्दे पर अमेरिका की टिप्पणी के संबंध में, हमने पहले ही एक बयान जारी कर दिया है, जिसका आप रेफ्रेंस ले सकते हैं। जहां तक ​​टेलीफोन पर बातचीत का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है।"

भारत का ये खंडन ट्रंप की तरफ से व्हाइट हाउस में की गई टिप्पणियों के बाद आया है, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने तालमेल और भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में विस्तार से बात की थी।

प्रधानमंत्री मोदी को "एक महान व्यक्ति" और भारत को "एक अविश्वसनीय देश" बताते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं ने हाल ही में बातचीत की थी और मलेशिया में आगामी आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें