भारत ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों का पुरजोर खंडन किया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें "आश्वासन" दिया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र ने साफ किया कि दोनों नेताओं के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।