Pakistan-Afghanistan Clash: भारत ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को कहा कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष से उत्पन्न स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारत के इस बयान को काबुल को नई दिल्ली का फूल समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। जायसवाल ने कहा कि भारत का वर्तमान में काबुल में एक तकनीकी मिशन है। उन्होंने कहा कि इसे आने वाले दिनों में एक पूर्ण दूतावास में परिवर्तित कर दिया जाएगा।