Bihar Elections 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि वह इसके बजाय पूरे राज्य में 'महागठबंधन' सहयोगियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सहनी ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को यह घोषणा अपने भाई संतोष सहनी के साथ दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद की। वह गोरोबोराम विधानसभा से अपने भाई संतोष सहनी का नामांकन करवाने पहुंचे थे।