Get App

Bihar Election 2025 Poll of Polls: बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के संकेत

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। राज्य में दो चरणों में चुनाव हुए। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई। इस बार बिहार में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:03 PM
Bihar Election 2025 Poll of Polls: बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के संकेत
कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं। इन सभी में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

बिहार में एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए के पक्ष में दिख रहे हैं। इसका मतलब है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं। इनमें जदयू और भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि ये सिर्फ एग्जिट पोल हैं। फाइनल नतीजों के लिए 14 नवंबर तक का इंतजार करना होगा।

इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। राज्य में दो चरणों में चुनाव हुए। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई। इस बार बिहार में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। राज्य में मुख्य लड़ाई राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन और एनडीए के बीच में है। इस बार पॉलिटिकल स्ट्रेटेजिस्ट प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी मैदान में थी। लेकिन, ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में इस पार्टी की हालत पतली दिख रही है।

पोल ऑफ पोल्स में एनडीए काफी आगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें