Bihar Election 2025 Exit Poll : बिहार में अगले पांच साल किसकी सरकार होगा...इस सवाल का जवाब तो 14 नवंबर को पता चलेगा। पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले देश में अलग-अलग एजेंसियां अपने-अपने एग्जिट पोल पेश करेंगी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा फेज 11 नवंबर को हो रहा है। 121 सीट पर पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को किया जा चुका है, जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों पर वोटिंग 11 नवंबर को हो रही है। वहीं इसके बाद 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि नतीजों से पहले ही 11 नवंबर की शाम एग्जिट पोल भी सामने आएंगे, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार में सत्ता की चाभी किसके पास रहेगी।
