Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। राज्य की कुल 243 सीटों में से बची हुई 122 सीटों पर 11 नवंबर यानी आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है, जिसके साथ ही सभी उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा। अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल के अनुमानों पर टिकी हैं, जो इस बात का संकेत देंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की NDA सत्ता में वापसी करेगी या तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला INDIA गठबंधन उन्हें बेदखल करने में सफल होगा। आज शाम मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आएंगे।
