जियो प्लेटफॉर्म्स का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 13 फीसदी बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये रहा। इसमें डेटा के ज्यादा इस्तेमाल के साथ ही कंपनी के ग्राहकों की संख्या में इजाफा का बड़ा हाथ है। ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 36,332 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले सितंबर तिमाही में यह 31,709 करोड़ रुपये था।