Get App

Reliance Jio का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 13% बढ़कर 7379 करोड़ रुपये, ARPU भी बढ़कर 211 रुपये पर पहुंचा

Jio Platforms का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 36,332 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले सितंबर तिमाही में यह 31,709 करोड़ रुपये था। एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 8.4 फीसदी बढ़कर 211.4 रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 195.1 रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 8:26 PM
Reliance Jio का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 13% बढ़कर 7379 करोड़ रुपये, ARPU भी बढ़कर 211 रुपये पर पहुंचा
जियो के 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 23.4 करोड़ हो गई।

जियो प्लेटफॉर्म्स का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 13 फीसदी बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये रहा। इसमें डेटा के ज्यादा इस्तेमाल के साथ ही कंपनी के ग्राहकों की संख्या में इजाफा का बड़ा हाथ है। ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 36,332 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले सितंबर तिमाही में यह 31,709 करोड़ रुपये था।

एआरपीयू 8.4 फीसदी बढ़कर 211.4 रुपये पहुंचा

Jio Platforms का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 8.4 फीसदी बढ़कर 211.4 रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 195.1 रुपये था। जियो प्लेटफॉर्म्स की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "जियो ने 50 करोड़ सब्सक्राइबर्स को सेवाएं दी है। कंपनी ने उनकी रोजाना की डिजिटल जरूरतें पूरी की हैं। यह जियो के डीप-टेक एनिशिएटिव की वजह से मुमकिन हुआ है। इसने इंडिया में टेक्नोलॉजी के स्तर पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह हमारे प्रधामंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन का आधार बन गया है।"

EBIDTA 17.7 फीसदी बढ़कर 18,757 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें