Reliance Industries Q2 : RIL को 18,165 करोड़ रुपए का मुनाफा, आय 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही

Reliance Industries Q2 : दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 39,058 करोड़ रुपए से बढ़कर 45,885 करोड़ रुपए पर रहा है

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Industries Q2: सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 16,563 करोड़ रुपए से बढ़कर 18165 करोड़ रुपए पर रहा है

Reliance Industries Q2 results: रिलायंस इंडीस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया है कि सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 16,563 करोड़ रुपए से बढ़कर 18165 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 26,994 करोड़ रुपए से घट कर 18,165 करोड़ रुपए पर रहा है।

आय  2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 39,058 करोड़ रुपए से बढ़कर 45,885 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 16.9 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी पर रही है।


मार्जिन में भी हुआ सुधार

कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 42,905 करोड़ रुपए से बढ़कर 45,885 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी की EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 17.6 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी पर रही है।

दूसरी तिमाही में कंपनी की O2C आय तिमाही आधार पर 1.55 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, O2C EBITDA तिमाही आधार पर 14,511 करोड़ रुपए से बढ़कर 15,008 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सालाना आधार पर ये आंकड़ा 12,413 करोड़ रुपए से बढ़कर 15,008 करोड़ रुपए पर आ गया है। दूसरी तिमाही में कंपनी की O2C EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 8 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी पर रही है।

दूसरी तिमाही में रिलायंस के Oil & Gas सेगमेंट की आय तिमाही आधार पर 6,103 करोड़ रुपए से घटकर 6,058 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर इस सेगमेंट की आय 6,222 करोड़ रुपए से घटकर 6,058 करोड़ रुपए पर रही है।

दूसरी तिमाही में कंपनी की Oil & Gas EBITDA तिमाही आधार पर 4,996 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,002 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सालाना आधार पर ये आंकड़ा 5,290 करोड़ रुपए से घट कर 5,002 करोड़ रुपए पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी की Oil & Gas EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 85 फीसदी से घटकर 82.6 फीसदी पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी की Oil & Gas EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 81.9  फीसदी से बढ़कर 82.6 फीसदी पर रहा है।

कंपनी के प्रदर्शन से खुश हूं: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मौके पर कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार आंकड़े पेश किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्सन में O2C, Jio और रिटेल का बड़ा योगदान रहा है। Q2 में सालाना कंसो EBITDA ग्रोथ 14.6% रही है। कंपनी के प्रदर्शन से खुश हूं। कंपनी के नए ग्रोथ इंजन का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। एनर्जी,मीडिया और कंज्यूमर ब्रांड कंपनी के नए ग्रोथ इंजन है। नए ग्रोथ इंजन से RIL इंडस्ट्री का लीडर बनेगा। तकनीकी को अपनाने में RIL हमेशा आगे रहेगा। जियो का सब्सक्राइबर बेस लगातार बढ़ रहा है। रिटेल के सभी फॉर्मेट में हाई वॉल्यूम रहा है। GST रिफॉर्म्स से खपत बढ़ेगी।

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।