आज के बैंकिंग जमाने में चेक एक आम और महत्वपूर्ण वित्तीय टूल है, जिसमें रकम को अंकों के साथ-साथ शब्दों में भी लिखना जरूरी होता है। अकसर देखा जाता है कि बड़ी रकम लिखते समय Lakh और Lac के बीच लोग भ्रम में पड़ जाते हैं। भारतीय नंबरिंग सिस्टम में Lakh का मतलब होता है 1,00,000 यानी एक लाख, जो कि आधिकारिक और प्रचलित शब्द है। वहीं Lac अंग्रेजी डिक्शनरी का शब्द है, जिसका अर्थ एक राल (रेजिन) होता है, जो वार्निश या पॉलिश में इस्तेमाल होता है।