Silver Rate Today: एक ओर सोना वीकली बेसिस पर लगातार बढ़ोतरी देख रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत वीकली बेसिस पर घटी है। एक सप्ताह में भाव 8000 रुपये नीचे आया है। 19 अक्टूबर को चांदी 172000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत धनतेरस पर 7,000 रुपये गिरकर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले धनतेरस पर चांदी 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। एक साल में यह 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हुई है।