Get App

Silver Price Today: चांदी एक हफ्ते में ₹8000 सस्ती, धनतेरस पर डिमांड ने सोने को पछाड़ा

Silver Price Today: एक साल में चांदी 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हुई है। दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी धनतेरस पर 7,000 रुपये गिर गई। चांदी के सिक्कों की बिक्री में सालाना आधार 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 9:48 AM
Silver Price Today: चांदी एक हफ्ते में ₹8000 सस्ती, धनतेरस पर डिमांड ने सोने को पछाड़ा
धनतेरस पर उपभोक्ताओं की चांदी में मांग ने सोने को पीछे छोड़ दिया।

Silver Rate Today: एक ओर सोना वीकली बेसिस पर लगातार बढ़ोतरी देख रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत वीकली बेसिस पर घटी है। एक सप्ताह में भाव 8000 रुपये नीचे आया है। 19 अक्टूबर को चांदी 172000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत धनतेरस पर 7,000 रुपये गिरकर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले धनतेरस पर चांदी 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। एक साल में यह 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हुई है।

देश के 10 बड़े शहरों में चांदी का रेट क्या चल रहा है, आइए जानते हैं...

शहर 1 KG चांदी की कीमत (₹)
दिल्ली 172000
मुंबई 172000
अहमदाबाद 172000
चेन्नई 190000
कोलकाता 172000
हैदराबाद 190000
जयपुर 172000
बेंगलुरु 180000
सूरत 172000
पुणे 172000

धनतेरस पर सोने से ज्यादा रही चांदी की डिमांड

धनतेरस पर उपभोक्ताओं की चांदी में मांग ने सोने को पीछे छोड़ दिया। चांदी के सिक्कों की बिक्री में सालाना आधार 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कुल मूल्य दोगुने से अधिक रहा। कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद सोने और चांदी की जबरदस्त खरीदारी के चलते इस साल धनतेरस पर भारतीय उपभोक्ताओं ने अनुमानित एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें