Get App

कौन हैं पलाश मुच्छल...जिनके साथ शादी के बंधन में बंधेगी स्मृति मंधाना, बनेंगी इंदौर की बहू

Smriti Mandhana: मौजूदा समय में स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह इन दिनों इंदौर में हैं और रविवार, 19 अक्टूबर को होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 2:37 PM
कौन हैं पलाश मुच्छल...जिनके साथ शादी के बंधन में बंधेगी स्मृति मंधाना, बनेंगी इंदौर की बहू
भारतीय महिला टीम की धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

भारतीय महिला टीम की धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसका ऐलान उनके बॉयफ्रेंड और फिल्म प्रोड्यूसर-सिंगर पलाश मुच्छल ने किया है। पलाश मुछाल ने शुक्रवार को इंदौर में घोषणा की कि वे जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। पलाश ने मुस्कुराते हुए कहा, “स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी। इंदौर मेरे अंदर बसता है।”

इंदौर में वर्ल्ड कप खेल रही हैं स्मृति

बता दें कि, मौजूदा समय में स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह इन दिनों इंदौर में हैं और रविवार, 19 अक्टूबर  को होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम और नैट साइवर-ब्रंट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के बीच होने वाले रोमांचक मैच से पहले पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना से अपनी शादी की खबर की पुष्टि की। शुक्रवार को इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब पलाश से स्मृति के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी... बस इतना ही कहना चाहता हू।"

कौन हैं पलाश मुच्छल

बता दें कि पलाश मुच्छल...फिल्म निर्देशक, संगीतकार, लेखक, अभिनेता और गायक हैं। पलाश, इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, संघर्ष और भावनाओं पर आधारित है। इससे पहले कई बार स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को साथ देखा गया है और उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था।

फिलहाल वर्ल्ड कप में  भारतीय महिला टीम के लिए एक अहम मुकाबला सामने है। रविवार, 19 अक्टूबर को इंदौर में चल रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के तहत भारत अपना पाँचवाँ लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंग्लैंड को नहीं हरा पाई, तो आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें कमजोर पड़ सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें