टैक्सपेयर्स एचआरए और होम लोन डिडक्शन एक साथ क्लेम करने को लेकर अक्सर उलझन में रहते हैं। एक टैक्सपेयर ने इस बारे में एक सवाल पूछा है। उसका सवाल है कि वह अभी किराए के घर में रहता है। लेकिन, वह होम लोन लेकर एक घर खरीदना चाहता है। वह घर वह किराए पर देगा। उसका सवाल है कि क्या वह जिस घर में रहा है उस पर एचआरए और जो घर खरीदेगा उस पर होम लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शन क्लेम कर सकता है? मनीकंट्रोल ने इसका जवाब टैक्स एक्सपर्ट से पूछा।