Property: देशभर में सोमवार 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई। ऐसे में कई परिवार अपने घरों की मरम्मत, सजावट या बढ़ाने का काम किया। कई लोगों ने दिवारों पर पेंट कराया या नया इंटीरियर कराया। वहीं कुछ लोग बड़े स्तर पर रिनोवेशन या नया घर बनाने की सोच रहे हैं। लेकिन ऐसे कामों में काफी खर्च आता है। हर किसी के पास इतना पैसा एक साथ नहीं होता। इसलिए ज्यादातर लोग होम लोन या रिनोवेशन लोन का सहारा लेते हैं। अक्सर सवाल उठता है कि अगर जमीन या घर मां या दादी के नाम पर है, तो क्या ऐसे में लोन लिया जा सकता है? और इसका क्या प्रोसेस है?