Get App

Property: मां या दादी के नाम पर है प्रॉपर्टी, तो जानें कैसे मिलेगा होम लोन?

Property: देशभर में सोमवार 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई। ऐसे में कई परिवार अपने घरों की मरम्मत, सजावट या बढ़ाने का काम किया। कई लोगों ने दिवारों पर पेंट कराया या नया इंटीरियर कराया। वहीं कुछ लोग बड़े स्तर पर रिनोवेशन या नया घर बनाने की सोच रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 6:33 PM
Property: मां या दादी के नाम पर है प्रॉपर्टी, तो जानें कैसे मिलेगा होम लोन?
अक्सर सवाल उठता है कि अगर जमीन या घर मां या दादी के नाम पर है, तो क्या ऐसे में लोन लिया जा सकता है?

Property: देशभर में सोमवार 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई। ऐसे में कई परिवार अपने घरों की मरम्मत, सजावट या बढ़ाने का काम किया। कई लोगों ने दिवारों पर पेंट कराया या नया इंटीरियर कराया। वहीं कुछ लोग बड़े स्तर पर रिनोवेशन या नया घर बनाने की सोच रहे हैं। लेकिन ऐसे कामों में काफी खर्च आता है। हर किसी के पास इतना पैसा एक साथ नहीं होता। इसलिए ज्यादातर लोग होम लोन या रिनोवेशन लोन का सहारा लेते हैं। अक्सर सवाल उठता है कि अगर जमीन या घर मां या दादी के नाम पर है, तो क्या ऐसे में लोन लिया जा सकता है? और इसका क्या प्रोसेस है?

मिलता है रिनोवेशन लोन

इस पर ओरम डेवलपमेंट्स के संस्थापक और प्रॉपर्टी एक्सपर्ट प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि अगर पहले से बने हुए घर की मरम्मत करनी है, तो बैंक से होम रिनोवेशन लोन मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आपकी मां या दादी के नाम पर पहले से घर बना हुआ है, तो रिनोवेशन लोन आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर जमीन खाली है, तो मामला कंस्ट्रक्शन लोन का बन जाता है, जिसमें कुछ अलग शर्तें होती हैं।

को-ओनरशिप जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें