Get App

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा!

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है, तो राज्य की सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उनके वेतन में भी बड़ी बढ़ोतरी की जाएगी और मासिक वेतन 30,000 रुपए दिया जाएगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 12:58 PM
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा!
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच घोषणाओं की झड़ी लग गई है। इसी क्रम में बुधवार (22 अक्टूबर) को RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है, तो राज्य की सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उनके वेतन में भी बड़ी बढ़ोतरी की जाएगी और मासिक वेतन 30,000 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि "आज बिहार में हर काम, चाहे वह गांव की हो या शहर की, जीविका दीदियों के बिना नहीं होती। लेकिन उन्हें मिलता क्या है, कुछ नहीं!"

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को भी स्थायी करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करीब 1.5 से 2 लाख संविदा कर्मियों से काम ले रही है, लेकिन उन्हें न तो स्थायित्व दिया जा रहा है और न ही वेतन या भविष्य की सुरक्षा। तेजस्वी ने कहा, "हमारी सरकार बनते ही, बेल्ट्रॉन, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास और अन्य विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।"

तेजस्वी यादव ने आगे घोषणा की कि जीविका समूहों द्वारा लिए गए लोन के ब्याज को माफ किया जाएगा, और आने वाले दो वर्षों तक सभी दीदियों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें