Get App

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: तीन स्टॉक्स पर बढ़ाया दांव, आपके पास है कोई?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किन शेयरों की बिकवाली। अब सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न सामने आए हैं तो खुलासा हुआ है कि रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो के तीन स्टॉक्स का वेटेज बढ़ाया है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 12:51 PM
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: तीन स्टॉक्स पर बढ़ाया दांव, आपके पास है कोई?
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीन स्टॉक्स- फेडरल बैंक (Federal Bank), टाइटन कंपनी (Titan Company) और केनरा बैंक (Canara Bank) का वजन बढ़ाया है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीन स्टॉक्स- फेडरल बैंक (Federal Bank), टाइटन कंपनी (Titan Company) और केनरा बैंक (Canara Bank) का वजन बढ़ाया है। यह खुलासा कंपनियों के सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। बता दें कि कंपनियों को 1% या इससे अधिक की होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा होल्डिंग के साथ करना अनिवार्य है और इसी से सामने आया है कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में क्या बदलाव हुआ है। यहां इन तीनों स्टॉक्स की पूरी डिटेल्स दी जा रही है और इसमें रेखा की हिस्सेदारी के बारे में भी बताया जा रहा है।

Federal Bank

प्राइवेट सेक्टर लेंडर फेडरल बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 0.9% बढ़कर सितंबर तिमाही के आखिरी में 2.4% पर पहुंच गई। उनके पास बैंक के 5,90,30,060 शेयर हैं। जून तिमाही के आखिरी में रेखा की कंपनी में 1.5% हिस्सेदारी थी। शेयरों के चाल की बात करें तो फिलहाल यह ₹227.35 पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹172.95 पर था जिससे सात ही महीने में यह 32.90% उछलकर 20 अक्टूबर 2025 को ₹229.85 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 26 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹265 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹165 है।

Titan Company

सब समाचार

+ और भी पढ़ें