Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीन स्टॉक्स- फेडरल बैंक (Federal Bank), टाइटन कंपनी (Titan Company) और केनरा बैंक (Canara Bank) का वजन बढ़ाया है। यह खुलासा कंपनियों के सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। बता दें कि कंपनियों को 1% या इससे अधिक की होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा होल्डिंग के साथ करना अनिवार्य है और इसी से सामने आया है कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में क्या बदलाव हुआ है। यहां इन तीनों स्टॉक्स की पूरी डिटेल्स दी जा रही है और इसमें रेखा की हिस्सेदारी के बारे में भी बताया जा रहा है।