Market outlook : डिफाइंडएज (DefinedEdge) के को-फाउंडर प्रशांत शाह ने मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मार्च 2020 के अपने निचले स्तर से लेकर सितंबर 2021 के शिखर तक, निफ्टी 50 इंडेक्स में लगभग 200 प्रतिशत की तेजी आई है। इसी अवधि में, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में लगभग 475 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में लगभग 397 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
