Market trend : मेटल और डिफेंस शेयर संवत 2082 में करेंगे सरप्राइज, निफ्टी में 32000 का लेवल मुमकिन - प्रशांत शाह

Market in Samvat 2082 :डिफाइंडएज के प्रशांत शाह का मानना ​​है कि संवत 2082 में निफ्टी 30,000 के पार पहुंच जाएगा। मेटल,डिफेंस और मिडकैप शेयर निवेशकों को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
प्रशांत शाह ने कहा कि निफ्टी और सेंसेक्स,दोनों के चार्ट फॉर्मेशन तेजी के संकेत दे रहे हैं। पॉइंट एंड फ़िगर चार्ट पर, सेंसेक्स के लिए मीडियम टर्म बुलिश वर्टिकल काउंट्स अभी भी खुले हैं

Market Outlook : डिफाइंडएज (DefinedEdge) के को-फाउंडर प्रशांत शाह का कहना है कि संवत 2082 में मेटल और डिफेंस सेक्टर बाजार को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। उनका कहना है कि मेटल इंडेक्स एक दिलचस्प 'डब्ल्यू' पैटर्न और बॉटम के पास P&F चार्ट 'पैटर्न रीटेस्ट' फॉर्मेशन दिखा रहा है। ये इस बात का संकेत है कि ये सेक्टर अपनी तेजी जारी रख सकता है। चार्ट फॉर्मेशन से डिफेंस शेयरों में भी तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं।

मिड टर्म में निफ्टी जा सकता है 30000 के पार

उनका मानना ​​है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में 27,400 और मिड टर्म में 30,000 के पार जा सकता है। मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में उन्होंने कहा, "इस समय मार्केट का ब्रॉडर सेटअप किसी बड़ी गिरावट का संकेत नहीं दे रहा है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में समय-समय पर टेक्निकल करेक्शन होना स्वाभाविक हैं और यह इंडेक्श के हेल्दी बने रहने के लिए जरूरी भी है।"


पॉइंट एंड फ़िगर (P&F) चार्ट पर, निफ्टी ने पिछले अहम टॉप्स से खींची गई सभी प्रमुख मंदी की ट्रेंडलाइनों को तोड़ दिया है। जब इंडेक्स इस जोन में प्रवेश करता है, तो इसे "नया कहना" अच्छा होता है। यह एक ऐसा फेज होता है जिसमें इंडेक्स में अक्सर तेजी कायम रहती है और जब तक यह फॉर्मेशन बरकरार रहता है, नई ऊंचाइयां हासिल होती रहती हैं।

Image1021102025

वर्तमान में, P&F पैटर्न तेजी के संकेत दे रहे हैं। इस तेजी में शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,420 और 27,400 के आसपास जा सकता है। वहीं,मिड टर्म में इसमें 30,000 और उससे भी आगे का स्तर नजर आ सकता है। लेकिन चार्ट संरचना स्पष्ट रूप से अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत दे रही है।

बीच-बीच में टेक्निकल करेक्शन दिखना हेल्दी और स्वाभाविक

हालांकि, शॉर्ट में हमें बीच-बीच में टेक्निकल करेक्शन देखने को मिल सकते हैं। ये बाजार के लिए स्वाभाविक और हेल्दी भी है। लेकिन इस समय मार्केट का ब्रॉडर सेटअप किसी बड़ी गिरावट का संकेत नहीं दे रहा है। इस दौरान, बाजार एक सीमित दायरे में भी घूमता दिख सकता है। लेकिन जैसे-जैसे बाजार धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ेगा,चुनिंदा स्टॉक्स में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

निफ्टी और सेंसेक्स,दोनों के चार्ट फॉर्मेशन दे रहे तेजी के संकेत

क्या संवत 2082 में सेंसेक्स 1 लाख के लेवल तक पहुंचने के लिए तैयार है? इसके जवाब में प्रशांत शाह ने कहा कि निफ्टी और सेंसेक्स,दोनों के चार्ट फॉर्मेशन तेजी के संकेत दे रहे हैं। पॉइंट एंड फ़िगर चार्ट पर, सेंसेक्स के लिए मीडियम टर्म बुलिश वर्टिकल काउंट्स अभी भी खुले हैं,जो आने वाले समय में और तेज़ी की संभावना दिखाते हैं।

बाजार का ओवरऑल रुझान लॉन्ग टर्म तेजी का

1 लाख का आंकड़ा संवत 2082 में हासिल होगा या उससे थोड़ा आगे, यह बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात यह है कि बाजार का ओवरऑल रुझान लॉन्ग टर्म तेजी का है। ऐसे दौर में बीच-बीच में बड़े दायरे में उतार-चढ़ाव की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे में मोमेंट और स्ट्रेंथ पर फोकस करते हुए स्टॉक-स्पेसिफिक नजरिया सबसे अच्छी निवेश रणनीति साबित हो सकती है।

Market outlook : भारत में वापस आएगा विदेशी पैसा, नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं इंडेक्स

नए संवत मेंमेटल और डिफेंस सेक्टर कर सकते हैं सरप्राइज

आपके मुताबिक संवत 2082 में कौन से सेक्टर बाजार को सरप्राइज कर सकते हैं? इस पर प्रशांत ने कहा कि संवत 2082 में मेटल और डिफेंस सेक्टर बाजार को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। उनका कहना है कि मेटल इंडेक्स एक दिलचस्प 'डब्ल्यू' पैटर्न और बॉटम के पास P&F चार्ट 'पैटर्न रीटेस्ट' फॉर्मेशन दिखा रहा है। ये इस बात का संकेत है कि ये सेक्टर अपनी तेजी जारी रख सकता है।

डिफेंस सेक्टर भी सरप्राइज कर सकता है। इस साल की शुरुआत में ज़बरदस्त तेज़ी के बाद,पिछले कुछ महीनों के दौरान इसमें मज़बूत कंसोलीडेशन देखने को मिला है। चार्ट फॉर्मेशन भी तेज़ी के संकेत दे रहा है। बेस पर एक मज़बूत एंकर कॉलम दिख रहा है। इससे एक बार फिर रुझान उलटने और तेजी आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।