Market outlook : भारत में वापस आएगा विदेशी पैसा, नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं इंडेक्स

Market insight : आशीष क्याल का मानना है कि बैंक निफ्टी नये संवत में स्टार परफॉर्मर साबित हो सकता है। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने मज़बूत प्रदर्शन किया है। इसने हाल में नया ऑलटाइम हाई लगाया है और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस तेजी निजी क्षेत्र के बैंकों की भागीदारी के साथ, यह तेजी नए संवत में भी जारी रह सकती है

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
Market outlook : आशीष क्याल ने कहा कि मिडकैप 100 पर पैनी नज़र रहनी चाहिए क्योंकि संवत 2082 में इसमें बढ़त जारी रहने की अच्छी उम्मीद है।

Stock market : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने कहा कि वे नए संवत में निफ्टी को लेकर बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि नए साल में निफ्टी पहले 28,000 और अंततः 32,000 तक पहुंचते हुए दिख सकता है जो उनके 3-5 साल के लॉन्ग टर्म पूर्वानुमान के अनुरूप है। निराशाजनक घटनाओं के बावजूद, निफ्टी ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्हें उम्मीद है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अपनी शॉर्ट पोजीशन कवर करेंगे। इसके साथ ही भारत में विदेशी पैसा वापस आएगा, जिससे बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं।

उनका मानना है कि बैंक निफ्टी नये संवत में स्टार परफॉर्मर साबित हो सकता है। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने मज़बूत प्रदर्शन किया है। इसने हाल में नया ऑलटाइम हाई लगाया है और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस तेजी निजी क्षेत्र के बैंकों की भागीदारी के साथ, यह तेजी नए संवत में भी जारी रह सकती है। हालांकि, इतनी बड़ी तेज़ी के बाद शॉर्ट टर्म में मामूली मुनाफ़ावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अंततः बैंक निफ्टी नए संवत में 69,000 के स्तर की ओर बढ़ सकता है।

अपने पसंदीदा सेक्टरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि नए संवत के लिए उनके पसंदीदा सेक्टरों में कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (ऑटो और ऑटो एंसिलरी सहित), फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर शामिल हैं। उन्होंवे आगे कहा कि अब तक पिछड़ा रहा आईटी सेक्टर अब धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाना शुरू कर देगा। हालांकि, इन सेक्टरों में कोई भी दांव लगाने से पहले अगले कुछ हफ़्तों तक कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर नज़र रखनी ज़रूरी है।

Chartist Talk: संवत 2082 में ये 5 शेयर करा सकते हैं बंपर कमाई, निफ्टी छू सकता है 32000 का स्तर - आशीष क्याल


मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि मिडकैप 100 पर पैनी नज़र रहनी चाहिए क्योंकि संवत 2082 में इसमें बढ़त जारी रहने की अच्छी उम्मीद है। वीकली चार्ट पर इसने एक इन्वर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है। 59,960 से ऊपर का ब्रेक इस पैटर्न के टूटने की पुष्टि कर सकता है और उसके बाद राइट शोल्डर लेंथ के अनुसार इसका पहला टारेगट 64,600 के स्तर के करीब दिख रहा है।

इस बात को ध्यान में रखें कि आमतौर पर रैली की शुरुआत में हम लार्जकैप शेयरों का अच्छा प्रदर्शन देखते हैं, लेकिन अंततः मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी अच्छी गति पकड़ने लगते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।