Jindal Poly Films on SEBI Radar: जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films) के खिलाफ बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक याचिका दायर की है। सेबी ने ग्रुप की कंपनियों में किए गए निवेशकों को राइट-ऑफ करने से जुड़े मामले की शुरुआती जांच के बाद यह कदम उठाया है। सेबी ने एनसीएलटी को यह भी बताया कि वह जिंदल पॉली के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी के माइनॉरिटी इंवेस्टर्स ने पहले से ही जिंदल पॉली के खिलाफ एनसीएलटी में मामला दर्ज कराया हुआ है।
Jindal Poly के खिलाफ SEBI पहुंचा NCLT, क्या है पूरा मामला?
बाजार नियामक सेबी का दावा है कि जिंदल पॉली ने ग्रुप कंपनियों में निवेश को जो राइट ऑफ किया, उससे इसे ₹760 करोड़ का नुकसान हुआ और कंपनी ने इसका खुलासा निवेशकों के सामने नहीं किया, जो कि नियमों का उल्लंघन है। सेबी ने कंपनी के खिलाफ जांच तब शुरू की थी, जब इसके माइनॉरिटी इंवेस्टर्स ने सवाल उठाए थे। जांच में सामने आया कि जिंदल पॉली ने जिंदल इंडिया पावरटेक में निवेश किया था, जिन्हें बाद में राइट-ऑफ कर दिया गया, और इससे निवेशकों को ₹760 करोड़ का नुकसान हुआ। यह राइट-ऑफ और डिस्पोजल थोड़ा-थोड़ा करके कई वित्त वर्षों में किया गया जिससे यह किसी एक वित्त वर्ष में बड़े नुकसान के रूप में नहीं दिखाई दिया। इसके खुलासे में पारदर्शिता की कमी ने शेयरों पर इसके वास्तविक असर को छिपा दिया जोकि सेबी के नियमों का उल्लंघन था। सेबी ने एनसीएलटी को यह भी बताया कि वह जिंदल पॉली के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में है।
सितंबर तिमाही का टल गया रिजल्ट!
जिंदल पॉली फिल्म्स स्पेशल्ची बाईएक्सिअली ओरिएंटेड पॉलीप्रोपिलीन (BOPP या OPP) फिल्म्स बनाने को लेकर दुनिया भर में जानी-मानी कंपनी है। जिंदल पॉली के सितंबर तिमाही और सितंबर छमाही के कारोबारी नतीजों पर चर्चा के लिए 14 नवंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई थी। हालांकि कंपनी ने 14 नवंबर की रात खुलासा किया कि नतीजों पर चर्चा नहीं हो सकी। अब ये नतीजे कब तक आएंगे, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ₹1145.50 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह आठ महीने में 55.83% फिसलकर 20 अगस्त 2025 को ₹506.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।