Chartist Talk: वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल आज से शुरू हो रहे संवत 2082 में निफ्टी 50 को लेकर काफी बुलिश हैं। उनका मानना है कि निफ्टी नए संवत में पहले 28,000 और अंततः 32,000 तक पहुंच जाएगा, जो 3-5 साल के लॉन्ग टर्म पूर्वानुमान के अनुरूप है। उन्होंने नए संवत के लिए 5 शेयर चुने हैं। इनमें जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, इंटरग्लोब एविएशन और बीएसई शामिल हैं।
मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि नए साल के लिए उनके सबसे ज़्यादा पसंदीदा सेक्टर कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (इसमें ऑटो और ऑटो एंसिलरी दोनों हैं),फाइनेंशियल सेक्टर और आईटी हैं।
बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि संवत 2081 से मुझे जो सबसे बड़ी सीख यह मिली है कि हमेशा कुछ न कुछ अप्रत्याशित होने की उम्मीद रखें। ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं, भू-राजनीतिक तनावों और विभिन्न वैश्विक घटनाओं के बावजूद बाज़ारों में तेज़ी जारी रही। ख़ास तौर पर भारत ने 50 फीसदी टैरिफ़ के बावजूद बाजार ने लगातार ऊपर की ओर रुख बनाए रखा। खास बात ये है कि शोरगुल को नज़रअंदाज़ करें और चार्ट पर फोकस कर। दो बड़े इंडीकेटरों कीमत और समय पर फोकस रखें।
हमने हाल ही में बैंक निफ्टी को ऑलटाइम हाई लगाते देखा है, फाइनेंशियल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, दोपहिया वाहन कंपनियों ने भी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। यह इस बात का संकेत है कि हम ग्रोथ के शुरुआती दौर में हैं। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब ब्याज दरें गिरने लगती हैं और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयर नीचे से ऊपर आने लगते हैं। इस तेजी में व्यापक स्तर की भागीदारी होगी और हमें आईटी जैसे कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में भी धीरे-धीरे और लगातार सुधार देखने को मिलेगा।
संवत 2082 के लिए अपने 5 पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि उनको जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, इंटरग्लोब एविएशन और बीएसई के शेयर पसंद हैं।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre and Industries) : आशीष क्याल का कहना है कि टायर कंपनियों के शेयरों में तेज़ी आने लगी है। जेके टायर वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न को तोड़ने की कगार पर है। पिछले तीन हफ़्तों से स्टॉक हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन कर रहा है जो निचले स्तरों से आई खरीदारी का संकेत है। फ़िलहाल, 670 रुपये के टारगेट के साथ गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। नीचे की ओर 310 रुपये पर स्टॉपलॉस होना चाहिए।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp): ऑटो सेक्टर में चमक जारी है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प के अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन के बाद आगे बढ़ने की उम्मीद है। इलियट वेव के अनुसार, यह शेयर तीसरी लहर के रूप में ऊपर की ओर बढ़ रहा है और ऊपर की ओर इसका लक्ष्य 7,200 रुपये के आसपास है। नीचे की ओर 4,800 रुपये पर अच्छा सपोर्ट है।
बीएसई (BSE): यह शेयर एक राइजिंग पैरलल चैनल में कारोबार कर रहा है और हाल ही में चैनल सपोर्ट से उछला है, जो तेजी का संकेत है। स्टॉक प्राइस में तीसरी लहर शुरू होने की उम्मीद है और 2,560 रुपये के स्तर से ऊपर के ब्रेक से इसकी पुष्टि हो सकती है। ऐसा होने पर स्टॉक 3,500 रुपये तक भाग सकता है। वहीं, 2,050 रुपये पर स्टॉक के लिए बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।
इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) : इंडिगो लगातार हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन कर रहा है। वर्तमान में हमें अगस्त 2025 के अंत में बने गैप फिलिंग के प्रयास देखने को मिल रहे हैं। डेली चार्ट पर, MACD क्रॉसओवर के बाद, ग्रीन हिस्टोग्राम जीरो लाइन के ऊपर बनता जा रहा है, जो निरंतर जारी खरीदारी का संकेत है। ऐसे में लगता है कि जब तक ये शेयर 5,600 रुपये के ऊपर बना रहेगा, इसमें पहले 6,800 रुपये और फिर 7,400 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) : अक्टूबर 2025 की शुरुआत में इस शेयर ने 1,950 रुपये के सपोर्ट से वापसी की और तब से वीकली बेसिस पर पिछले कैंडल के निचले स्तर का बचाव कर रहा है। 2,200 रुपये के स्तर की गिरावट का इस्तेमाल 2,800 रुपये या उससे ऊपर 3,000 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी के लिए करें। नीचे की ओर, 2,000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।