Paul Ingrassia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक प्रमुख संघीय निगरानी एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए उम्मीदवार पॉल इंग्रासिया ने मंगलवार की शाम अपना नाम वापस ले लिया। उनके नाम वापसी की वजह बने उनके लीक हुए नस्लीय और अतिवादी टेक्स्ट मैसेज, जिनके सामने आने से अमेरिका की राजनीति में हंगामा मच गया था। पॉल इंग्रासिया को इसी हफ्ते सीनेट समिति के सामने अपनी पुष्टि के लिए पेश होना था, लेकिन अब उन्हें यह रेस बीच में ही छोड़नी पड़ी है। सोमवार को पॉलिटिको ने उनके ग्रुप चैट के टेक्स्ट मैसेज जारी किए, जहां इंग्रासिया ने कई भद्दे कमेंट्स किए थे।