Get App

'भारतीय पर कभी भरोसा न करें...', ट्रंप के खास पॉल इंग्रासिया के बयान पर मच गया बवाल, स्पेशल काउंसिल पद से नाम लिया वापस

Paul Ingrassia: इंग्रासिया ने एक टेक्स्ट में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी का जिक्र करते हुए कहा था, 'एशियाई लोगों के लिए अपमानजनक शब्द 'चिनामन' कहते हुए लिखा था कई कभी भी भारतीय पर भरोसा न करें।' उन्होंने एक चैट में खुद को नाजी विचारधारा वाला भी बताया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 2:21 PM
'भारतीय पर कभी भरोसा न करें...', ट्रंप के खास पॉल इंग्रासिया के बयान पर मच गया बवाल, स्पेशल काउंसिल पद से नाम लिया वापस
पॉल जोसेफ इंग्रासिया एक अमेरिकी अटॉर्नी और रूढ़िवादी राजनीतिक टिप्पणीकार हैं

Paul Ingrassia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक प्रमुख संघीय निगरानी एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए उम्मीदवार पॉल इंग्रासिया ने मंगलवार की शाम अपना नाम वापस ले लिया। उनके नाम वापसी की वजह बने उनके लीक हुए नस्लीय और अतिवादी टेक्स्ट मैसेज, जिनके सामने आने से अमेरिका की राजनीति में हंगामा मच गया था। पॉल इंग्रासिया को इसी हफ्ते सीनेट समिति के सामने अपनी पुष्टि के लिए पेश होना था, लेकिन अब उन्हें यह रेस बीच में ही छोड़नी पड़ी है। सोमवार को पॉलिटिको ने उनके ग्रुप चैट के टेक्स्ट मैसेज जारी किए, जहां इंग्रासिया ने कई भद्दे कमेंट्स किए थे।

'भारतीय पर कभी भरोसा न करें'

इंग्रासिया ने एक टेक्स्ट में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी का जिक्र करते हुए कहा था, 'कभी भी 'चिनामन' (एशियाई लोगों के लिए अपमानजनक शब्द) या भारतीय पर भरोसा न करें।' उन्होंने एक चैट में खुद को समय-समय पर नाजी विचारधारा वाला भी बताया था। इसके साथ ही इंग्रासिया ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर की छुट्टी को 'नरक के सातवें घेरे में फेंक देने' की बात कही थी।

रिपब्लिकन भी हुए खिलाफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें