Get App

सुपर-रिच टैक्स से पहले ब्रिटेन छोड़ दुबई पहुंचे स्टील टायकून लक्ष्मी मित्तल, आखिर क्यों लिया ये फैसला?

स्टील टायकून लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन छोड़कर दुबई का रुख किया है, ताकि सुपर-रिच पर प्रस्तावित टैक्स से बचा जा सके। उनकी संपत्ति 15.4 अरब पाउंड आंकी गई है और वे ब्रिटेन के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 11:06 PM
सुपर-रिच टैक्स से पहले ब्रिटेन छोड़ दुबई पहुंचे स्टील टायकून लक्ष्मी मित्तल, आखिर क्यों लिया ये फैसला?

भारतीय मूल के स्टील उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने ब्रिटेन छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। यह कदम ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन की नई लेबर सरकार सुपर-रिच पर टैक्स बढ़ाने की योजना बना रही है। मित्तल का यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत हितों से जुड़ा है, बल्कि ब्रिटेन की टैक्स नीतियों और वहां के निवेश माहौल पर भी गहरी बहस छेड़ रहा है।

टैक्स सुधारों का दबाव

ब्रिटेन की चांसलर रैचेल रीव्स ने हाल ही में संकेत दिया था कि सरकार को लगभग 20 अरब पाउंड की वित्तीय कमी को पूरा करने के लिए अमीरों पर टैक्स बढ़ाना पड़ेगा। इसमें कैपिटल गेन टैक्स भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि मित्तल ब्रिटेन में रहते और अपनी कंपनी के शेयर बेचते, तो उन्हें लगभग 3 अरब पाउंड टैक्स देना पड़ता। यही संभावित बोझ उनके प्रस्थान का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।

स्विट्जरलैंड और दुबई में नया ठिकाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें