Get App

Realme 16 Pro जल्द भारत में होगा लॉन्च, OLED डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी के साथ

Realme 16 Proअगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Realme जल्द ही Realme 16 Pro के नाम से अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकता है। यह डिवाइस Realme 15 Pro का सक्सेसर हो सकता है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:11 PM
Realme 16 Pro जल्द भारत में होगा लॉन्च, OLED डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी के साथ
Realme 16 Pro जल्द भारत में होगा लॉन्च, OLED डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी के साथ

Realme 16 Pro: अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Realme जल्द ही Realme 16 Pro के नाम से अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकता है। यह डिवाइस Realme 15 Pro का सक्सेसर हो सकता है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में फोन के पॉसिबल कलर ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन, RAM और स्टोरेज के बारे में जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में OLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Realme 16 Pro के स्पेसिफिकेशन

टेक ब्लॉगर Anvin के X अकाउंट के मुताबिक, Realme 16 Pro भारत में चार RAM और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन Grey, Gold और Purple Shades में आ सकता है।

Realme 16 Pro में 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, यह फोन Android 16 पर बेस्ड हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें