Pakistan News: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में पैरामिलेट्री फोर्स के मुख्यालय पर बंदूकधारियों और दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया। पुलिस के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि इस भीषण हमले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश पहले से ही बलूचिस्तान और अन्य क्षेत्रों में बढ़ती उग्रवाद और क्षेत्रीय तनाव का सामना कर रहा है।
