Get App

Market outlook : निफ्टी दिन के निचले स्तरों पर हुआ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : सेंसेक्स 331 प्वाइंट गिरकर 84,900 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 109 प्वाइंट गिरकर 25,960 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 32 प्वाइंट गिरकर 58,835 पर बंद हुआ है। मिडकैप 195 प्वाइंट गिरकर 60,082 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि, निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:06 PM
Market outlook : निफ्टी दिन के निचले स्तरों पर हुआ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market cues: एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि मार्केट ट्रेंड तय करने वाला लेवल 26,100 है। “अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर ट्रेड करता है, तो यह 26148-26227-26275 लेवल तक और बढ़ सकता है

Market today : बाजार में आज 24 नवंबर को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है और यह दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 26,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही है। निफ्टी IT इंडेक्स ऊपरी स्तरों से 1% फिसला है। डिफेंस और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला है।मेटल,एनर्जी और तेल-गैस शेयरों में भी बिकवाली रही है।

सेंसेक्स 331 प्वाइंट गिरकर 84,900 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 109 प्वाइंट गिरकर 25,960 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 32 प्वाइंट गिरकर 58,835 पर बंद हुआ है। मिडकैप 195 प्वाइंट गिरकर 60,082 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि, निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही।

25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि शुक्रवार को GDP डेटा आने तक कोई बड़ी घरेलू मैक्रो घोषणा नहीं होने की वजह से मार्केट U.S. महंगाई डेटा, रेट ट्रैजेक्टरी पर कमेंट्स, डॉलर इंडेक्स और विदेशी फ्लो को लेकर सेंसिटिव रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें