Get App

लगातार 5वें दिन लुढ़के रियल एस्टेट शेयर, निफ्टी रियल्टी में 2% की गिरावट; इन वजहों से बिकवाली का दबाव

Real Estate Stocks: ब्रॉडर मार्केट में अपट्रेंड के बावजूद रियल एस्टेट स्टॉक्स कमजोर हुए हैं। सेक्टर के फंडामेंटल्स को लेकर चिंता बढ़ रही है। भविष्य में ब्याज दर में कटौती की रफ्तार को लेकर अनिश्चितता इस सेक्टर पर भारी पड़ रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:05 PM
लगातार 5वें दिन लुढ़के रियल एस्टेट शेयर, निफ्टी रियल्टी में 2% की गिरावट; इन वजहों से बिकवाली का दबाव
24 नवंबर के कारोबार में अनंत राज लिमिटेड का शेयर 7 प्रतिशत नीचे आया।

रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में 24 नवंबर को लगातार 5वें कारोबारी सेशन में गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा नीचे चला गया। इंडेक्स पर लिस्टेड 10 शेयरों में अनंत राज का शेयर 7 प्रतिशत और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर 3.5 प्रतिशत लुढ़का। DLF के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आए। सिग्नेचर ग्लोबल, लोढ़ा डेवलपर्स और फोनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही। गोदरेज प्रॉपर्टीज 2 प्रतिशत लुढ़का, वहीं ओबेरॉय रियल्टी में 2.5 प्रतिशत, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शोभा लिमिटेड के शेयर भी गिरे।

फोर्टेशिया रियल्टी के डायरेक्टर शिव गर्ग का कहना है कि रियल एस्टेट स्टॉक इसलिए नहीं गिर रहे हैं क्योंकि सेक्टर कमजोर हुआ है, बल्कि इसलिए गिर रहे हैं क्योंकि वैल्यूएशन फंडामेंटल्स से बहुत आगे निकल गए हैं। मार्केट को नए ट्रिगर की जरूरत है।

'हेल्दी रीसेट' है यह करेक्शन

गर्ग ने आगे कहा कि रियल्टी स्टॉक्स में चल रहा करेक्शन एक "हेल्दी रीसेट" है, न कि कोई स्ट्रक्चरल रिवर्सल। डिमांड, बुकिंग के साथ-साथ प्राइसिंग पावर भी बरकरार है। लेकिन स्टॉक की कीमतों को ठंडा होने की जरूरत है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के चीफ रिसर्च ऑफिसर रवि सिंह का कहना है कि सेक्टर के फंडामेंटल्स को लेकर चिंता बढ़ रही है। इसकी वजह से ब्रॉडर मार्केट में अपट्रेंड के बावजूद रियल एस्टेट स्टॉक्स कमजोर हुए हैं। कंस्ट्रक्शन की रफ्तार काफी कम हो गई है, जिससे नए लॉन्च और डिलीवरी के बीच का अंतर बढ़ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें