रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में 24 नवंबर को लगातार 5वें कारोबारी सेशन में गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा नीचे चला गया। इंडेक्स पर लिस्टेड 10 शेयरों में अनंत राज का शेयर 7 प्रतिशत और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर 3.5 प्रतिशत लुढ़का। DLF के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आए। सिग्नेचर ग्लोबल, लोढ़ा डेवलपर्स और फोनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही। गोदरेज प्रॉपर्टीज 2 प्रतिशत लुढ़का, वहीं ओबेरॉय रियल्टी में 2.5 प्रतिशत, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शोभा लिमिटेड के शेयर भी गिरे।
