ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1,050 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। यह शुक्रवार, 21 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 27 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज ने कहा है कि श्याम मेटलिक्स भविष्य में मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। यह देश के टॉप 3 स्टेनलेस स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक है।
जेफरीज के मुताबिक, कंपनी के वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी और बढ़ती कैपेसिटी से अगले कुछ सालों में इसकी अर्निंग्स प्रति शेयर और EBITDA ग्रोथ दोनों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कार्बन स्टील और स्पेशिएलिटी एलॉय में कंपनी का प्रोडक्ट मिक्स काफी डायवर्सिफाइड है। साथ ही नेट कैश बैलेंस शीट भी हेल्दी है। इनके चलते कंपनी भविष्य के निवेश को फंड करने के लिए मजबूत स्थिति में है।
जेफरीज को स्टॉक की वैल्यूएशन लग रही आकर्षक
जेफरीज को श्याम मेटलिक्स के स्टॉक की वैल्यूएशन FY27E EV/EBITDA के लगभग 10x पर आकर्षक लग रही है। ऐसी प्राइसिंग से पता चलता है कि ग्रोथ होने पर शेयर में बढ़त की संभावना है। इससे यह शेयर मेटल और एलॉय सेक्टर में निवेश के लिए एक अच्छा कैंडिडेट बन जाता है।
श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड को उम्मीद है कि अगले दो से तीन सालों में उसका रेवेन्यू 15-20 प्रतिशत की दर से बढ़ोगा। मैनेजमेंट को मार्जिन में 200-300 बेसिस-पॉइंट्स की बढ़ोतरी की उम्मीद है। प्रॉफिट बढ़ने का भी भरोसा है।
दिन में 5 प्रतिशत तक उछला Shyam Metalics and Energy शेयर
24 नवंबर को श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में पहले तेजी और बाद में गिरावट रही।शेयर दिन में BSE पर पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत तक चढ़कर 872.15 रुपये के हाई तक गया।बाद में 1.4 प्रतिशत गिरावट के साथ 813.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 22700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 82 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीनों में कीमत 13 प्रतिशत नीचे आई है।
ICICI Securities ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,671.33 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 135.61 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 6,473.57 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 489.62 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।