Adani Green Energy के शेयर लुढ़के, TotalEnergies की ओर से हिस्सेदारी बिक्री की खबर से बिकवाली

Adani Green Energy Share Price: 2015 में शुरू हुई अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनियों में से एक है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
TotalEnergies के पास अभी दो सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

24 नवंबर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर शेयर 1015.70 रुपये के लो तक चला गया। बिकवाली की वजह है कि एक रिपोर्ट में कहा गया कि फ्रांस की कंपनी TotalEnergies, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TotalEnergies ने साल 2021 में अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। अब वह इससे मुनाफा कमाने की कोशिश कर रही है। आज की तारीख में इस निवेश की वैल्यू बढ़कर लगभग 8 अरब डॉलर हो गई है।

TotalEnergies के पास अभी दो सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 15.58 प्रतिशत हिस्सेदारी TotalEnergies Renewables Indian Ocean Ltd के पास है, जबकि 3.41 प्रतिशत हिस्सेदारी TotalEnergies Solar Wind Indian Ocean Ltd के पास है। इस साल सितंबर में TotalEnergies ने सालाना कैपिटल खर्च में 1 अरब डॉलर की कटौती करने और ज्यादा पावर एसेट्स बेचने की योजना की घोषणा की थी।

Adani Green Energy शेयर एक सप्ताह में 6% लुढ़का


अदाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक सप्ताह में 6 प्रतिशत नीचे आया है। फेस वैल्यू 10 रुपये है। TotalEnergies ने जनवरी 2021 में 2.5 अरब डॉलर में Adani Green Energy में 20% माइनॉरिटी हिस्सेदारी और ऑपरेटिंग सोलर पोर्टफोलियो में 50% ओनरशिप खरीदी थी। इस निवेश से TotalEnergies को अदाणी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड में भी जगह मिली।

2015 में शुरू हुई अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनियों में से एक है। इसके पास 16.6 GW से ज्यादा की ऑपरेशनल रिन्यूएबल कैपेसिटी है और इसका लक्ष्य 2030 तक 50 GW कैपेसिटी तक पहुंचना है।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 515 करोड़ रुपये था। पावर सप्लाई से रेवेन्यू बढ़कर 2,776 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 2,308 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में अदाणी ग्रीन एनर्जी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 19,613 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 654 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Inventurus Knowledge Solutions में आ सकती है 27% की तेजी! नोमुरा को उम्मीद; रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।