हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS हेल्थ) के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा बुलिश है। ब्रोकेरज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग और ₹2,000 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट शुक्रवार को BSE पर क्लोजिंग लेवल से 27% की संभावित बढ़त दर्शाता है। नोमुरा ने IKS हेल्थ को US हेल्थकेयर प्रोवाइडर इकोसिस्टम पर एक आकर्षक चॉइस बताया है। कहा है कि अमेरिका में हेल्थ केयर आउटसोर्सिंग के मार्केट में कैलेंडर ईयर 2023 से 2028 के दौरान 12% CAGR से ग्रोथ दर्ज की जा सकती है।
नोमुरा को उम्मीद है कि इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस की अर्निंग्स प्रति शेयर FY25 से FY28 तक 32% CAGR से बढ़ेगी। लेकिन साथ ही ब्रोकरेज ने कुछ रिस्क भी बताए हैं, जैसे कि इक्विटी-लिंक्ड इनवेस्टमेंट्स से खराब रिटर्न। IKS Health अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिजीशियन एंटरप्राइजेज के लिए एक केयर इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। इसका मेन फोकस US मार्केट पर है। यह 778 से ज्यादा हेल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशंस को सर्विस देती है, जिनमें Mass General Brigham Inc., Texas Health Care PLLC, और The GI Alliance Management जैसे हाई-प्रोफाइल क्लाइंट शामिल हैं।
Inventurus Knowledge Solutions शेयर एक साल में 14 प्रतिशत लुढ़का
IKS Health पर कवरेज करने वाले 6 एनालिस्ट्स में से 4 ने शेयर के लिए 'Buy' रेटिंग दी है। 2 ने स्टॉक 'Hold' रेटिंग दी है। शेयर में 24 नवंबर को तेजी है। BSE पर शेयर 5.6 प्रतिशत तेजी के साथ 1660 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 28400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 14 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर 2024 में हुई थी लिस्ट
IKS हेल्थ दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 2,497.92 करोड़ रुपये का IPO 52.68 गुना भरा था। कंपनी में रेखा झुनझुनवाला का भी पैसा लगा हुआ है। उनके पास 0.23% हिस्सेदारी है। इसके अलावा झुनझुनवाला परिवार की 3 डिस्क्रिशनरी ट्रस्ट-निष्ठा, आर्यवीर और आर्यमन के जरिए कंपनी में सितंबर 2025 तक 16.37% हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 355.69 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 138.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 973 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 331.95 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।