'शुरू हो रहा है सबसे बड़ा मार्केट क्रैश', रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने फिर की भविष्यवाणी; चांदी के $200 होने का जताया अनुमान

रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि AI नौकरियां खत्म कर देगा और जब ऐसा होगा तो ऑफिस और रेजिडेंशियल रियल एस्टेट भी क्रैश हो जाएगा। उन्होंने चांदी को सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित एसेट बताया है। कियोसाकी पहले भी कई बार ऐसे पोस्ट डाल चुके हैं कि सबसे बड़ा क्रैश आ रहा है

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
कियोसाकी ने कहा है कि भविष्य में जब मार्केट क्रैश होंगे, तब वे अमीर बनने के और तरीकों को लेकर पोस्ट करेंगे।

अमेरिकी बिजनेसमैन और किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर मार्केट क्रैश होने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर कहा है कि इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश शुरू हो गया हे। रविवार को वायरल हुए एक X पोस्ट में कियोसाकी ने बताया कि इस क्रैश के बारे में उन्होंने पहली बार 2013 में लिखा था। यह अब सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि पूरे यूरोप और एशिया में भी हो रहा है।

कियोसाकी का तर्क है कि AI यानि कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस नौकरियां खत्म कर देगा और यह झटका कमर्शियल और रेजिडेंशियल रियल एस्टेट में गिरावट का कारण बनेगा। X पोस्ट में कियोसाकी ने लिखा है, 'इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश शुरू हो रहा है। 2013 में मैंने RICH DADs PROPHECY पब्लिश की थी, जिसमें भविष्यवाणी की थी कि इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश आने वाला है। बदकिस्मती से वह क्रैश आ गया है। यह सिर्फ US में नहीं है। यूरोप और एशिया में भी क्रैश हो रहा है। AI नौकरियां खत्म कर देगा और जब नौकरियां क्रैश होंगी तो ऑफिस और रेजिडेंशियल रियल एस्टेट भी क्रैश हो जाएगा।'

चांदी में निवेश सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित


कियोसाकी ने आगे कहा है, 'सोना, चांदी, बिटकॉइन और ईथेरियम खरीदने का समय आ गया है। चांदी सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित एसेट है। आज चांदी की कीमत 50 डॉलर प्रति औंस है। अनुमान है कि चांदी जल्द ही 70 डॉलर और शायद 2026 में 200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी। अच्छी खबर यह है कि जब लाखों लोग सब कुछ खो देंगे...अगर आप तैयार हैं... तो यह क्रैश आपको और अमीर बना देगा।' कियोसाकी ने कहा है कि भविष्य में जब मार्केट क्रैश होंगे, तब वे अमीर बनने के और तरीकों को लेकर पोस्ट करेंगे।

Lupin, Rail Vikas Nigam, Tata Power और IDBI Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

पहले भी कर चुके हैं ऐसे पोस्ट

कियोसाकी पहले भी कई बार ऐसे पोस्ट डाल चुके हैं कि सबसे बड़ा क्रैश आ रहा है। इसके चलते उनकी नई पोस्ट आने परे कई यूजर्स का कहना है कि कियोसाकी क्रैश की भविष्यवाणियों के जरिए लोगों के डर से पैसे कमा रहे हैं। एक यूजर ने कियोसाकी के इसी तरह के पुराने पोस्ट्स के साथ रिप्लाई किया है। कियोसाकी ने मार्च 2024, जून 2021 में भी इस तरह की पोस्ट डाली थीं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि आप लोगों से बिटकॉइन, ईथेरियम में निवेश करने को कह रहे हैं और आपने हाल ही में बिटकॉइन में कुछ हिस्सेदारी बेची है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।