Stocks to Watch: Lupin, Rail Vikas Nigam, Tata Power और IDBI Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, देखें पूरी लिस्ट
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज लुपिन (Lupin), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), टाटा पावर (Tata Power) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 21 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 85231.92 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 26068.15 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 21 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 85231.92 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 26068.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के आज कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
Siemens Energy, Supreme Infrastructure
आज सीमेन्स एनर्जी इंडिया और सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम ने पूर्वोत्तर रेलवे के ₹180.8 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
Tata Power Company
टाटा पावर कंपनी ने भूटान में 1,125 मेगावाट की दोरजिलुंग हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन के साथ कॉमर्शियल एग्रीमेंट किया है। कंपनी इस प्रोजेक्ट में ₹1,572 करोड़ का इक्विटी निवेश करेगी।
HG Infra Engineering, Kalpataru Projects International
एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के साथ मिलकर महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। ₹1475 करोड़ की इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर में एचजी इन्फ्रा की 40% और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल की 60% हिस्सेदारी है।
IDBI Bank
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओकट्री कैपिटल और फेयरफैक्स के अलावा आईडीबीआई बैंक में बड़ी हिस्सेदारी को खरीदने की रेस में कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हो गया है। हालांकि ध्यान दें कि कोटक बैंक ने न तो इसके सत्यता की पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है।
Tata Consultancy Services (TCS)
5th सर्किट के अमेरिकी कोर्ट ऑफ अपील्स से टीसीएस को झटका मिला है और कंप्यूटर साइंसेज कॉरपोरेशन/डीएक्ससी टेक्नोलॉजी कंपनी की याचिका पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने टीसीएस पर $19.4 करोड़ का हर्जाना लगाया था। अब कंपनी इसे लेकर विकल्पों पर गौर कर रही है और यह रिव्यू अपील कर सकती है।
Natco Pharma
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 17-21 नवंबर के दौरान नैटको फार्मा की चेन्नई के मनाली स्थित एपीआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया और फॉर्म 483 में सात ऑब्जर्वेशंस जारी किए।
Lupin
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 10-21 नवंबर के दौरान लुपिन की गोवा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया और फॉर्म 483 में सात ऑब्जर्वेशंस जारी किए।
Shilpa Medicare
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने शिल्पा मेडिकेयर की तेलंगाना के जदचेरला में स्थित यूनिट IV का 10-दिवसीय निरीक्षण पूरा कर लिया है और आठ ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया है।
Housing & Urban Development Corporation (HUDCO)
हुडको ने आईडीएफसी फाउंडेशन के साथ एक एमओयू किया है। इसका उद्देश्य शहरी संस्थानों में तकनीकी, वित्तीय और नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करना और राष्ट्रीय शहरी कार्यक्रमों/योजनाओं और हुडको के शहरी निवेश विंडो के इंप्लीमेंटेशन के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
Tata Chemicals
टाटा केमिकल्स के बोर्ड ने मीठापुर वाले प्लांट में डेंश सोडा ऐश मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार के लिए ₹135 करोड़ और तमिलनाडु के कुड्डालोर में स्थित प्लांट में प्रेसिपिटेटेड सिलिका मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार के लिए ₹775 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है।
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने भोपाल में एक नई संपत्ति कीज सिलेक्ट बाय लेमन ट्री होटल्स बनाई है जिसे इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स मैनेज करेगी।
बल्क डील्स
AWL Agri Business
प्रमोटर एंटिटी अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने प्रति शेयर ₹275.09 के भाव पर एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस के 3.94 करोड़ शेयर और ₹275 प्रति शेयर के भाव पर 5.15 करोड़ शेयर यानी कुल 7% हिस्सेदारी ₹2,502.2 करोड़ बेच दी। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस (पूर्व में अदानी विल्मर) की सितंबर 2025 तक कंपनी में 20% हिस्सेदारी थी।
Karnataka Bank
आदित्य कुमार हलवासिया ने प्रति शेयर ₹185.87 के भाव पर ₹70.63 करोड़ में कर्नाटक बैंक के 38 लाख शेयर (1% इक्विटी कैपिटल) खरीदे।
ब्लॉक डील्स
Reliance Industries
बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई से ₹54.01 करोड़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.52 लाख शेयर ₹1,534 प्रति शेयर की दर से खरीदे।
Sagility
बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) से सैजिलिटी के 35 लाख शेयर ₹48.23 प्रति शेयर के भाव पर ₹16.88 करोड़ में खरीदे।
Max Financial Services
प्रमोटर एंटिटी मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने कई निवेशकों को ब्लॉक डील के जरिए 0.46% हिस्सेदारी बेचने के बाद मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी सितंबर 2025 के अंत में 1.62% से घटाकर 1.16% कर दी। मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने मॉर्गन स्टेनली, विरिडियन एशिया ऑपर्च्युनिटीज़ मास्टर फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, अल्फाग्रेप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और व्हाइटओक कैपिटल एमएफ सहित सात संस्थागत निवेशकों को ₹1,681 प्रति शेयर के भाव पर ₹268.96 करोड़ में 16 लाख शेयर बेचे।
एक्स-डेट
आज अल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज सेल और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।