Get App

Bihar Election: इन 11 सीटों पर आपस में ही भिड़ रहा है महागठबंधन, 243 सीटों पर उतारे दिए 254 कैंडिडेट्स

Bihar Assembly Elections 2025: महागठबंधन की अलग-अलग पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब कम से कम 11 सीटों पर सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस छह सीटों पर आमने-सामने हैं, जबकि भाकपा और कांग्रेस चार सीटों पर भिड़ेंगी

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 6:58 PM
Bihar Election: इन 11 सीटों पर आपस में ही भिड़ रहा है महागठबंधन, 243 सीटों पर उतारे दिए 254 कैंडिडेट्स
। महागठबंधन की 11 सीटें ऐसी है जहां एक दूसरे से ही गठबंधन प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे।

बिहार में इस बार दो फेज में मतदान होंगे और दोनों फेज के चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद महागठबंधन में अब तक कई सीटों को लेकर पेंच फंसा है। राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाला महागठबंधन सीटों को लेकर तालमेल अंतिम समय तक बिठा पाने में नाकाम रहा है। महागठबंधन की 11 सीटें ऐसी है जहां एक दूसरे से ही गठबंधन प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे। एनडीए को चुनौती देने के लिए 243 सीटों वाले विधानसभा में 254 प्रत्याशियों को उतार दिया गया है। ऐसे में कई सीटों पर फ्रेंडली मुकाबले की स्थिति बन गई है।

11 सीटों पर आमने-सामने  महागठबंधन

महागठबंधन की अलग-अलग पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब कम से कम 11 सीटों पर सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस छह सीटों पर आमने-सामने हैं, जबकि भाकपा और कांग्रेस चार सीटों पर भिड़ेंगी। इसके अलावा, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने चैनपुर सीट से राजद के उम्मीदवार के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।

इन सीटों पर आमने-सामने राजद-कांग्रेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें