Get App

आंद्रे अगासी की बेटी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, इस अंदाज में किया नए फैमिली मेंबर का वेलकम

Andre Agassi: आंद्रे अगासी और स्टेफी ग्राफ की बेटी जैज अगासी ने अपने परिवार के नए सदस्य का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर आंद्रे अगासी का नया फैमिली मेंबर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 1:20 PM
आंद्रे अगासी की बेटी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, इस अंदाज में किया नए फैमिली मेंबर का वेलकम
सोशल मीडिया पर आंद्रे अगासी का नया फैमिली मेंबर तेजी से वायरल हो रहा है

टेनिस लीजेंड आंद्रे अगासी और स्टेफी ग्राफ की बेटी जैज अगासी इस समय काफी चर्चा में हैं। आंद्रे अगासी और स्टेफी ग्राफ की बेटी जैज अगासी ने हाल ही में परिवार के नए सदस्य का स्वागत किया है। इस नए सदस्य का नाम कूपर (Copper) रखा है। जैज ने कूपर स्पैनियल पपी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में अपना 'अपराध में नया साथी' बताया। वहीं आंद्रे अगासी ने भी एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'कूपर से मिलिए, हमारे परिवार का नया सदस्य।'। इस पोस्ट के साथ आंद्रे ने एक फोटो भी शेयर किया। सोशल मीडिया पर आंद्रे अगासी का नया फैमिली मेंबर तेजी से वायरल हो रहा है।

बेलफास्ट टेलीग्राफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में आंद्रे अगासी ने बताया था कि पिता बनाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सुख है और उनका असली लक्ष्य अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना है। 55 वर्षीय अगासी ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, फैसले लेना मुश्किल हो जाता है और माता-पिता की जिम्मेदारियां और चिंताएं भी बढ़ जाती हैं।

कैसे करते हैं बच्चों के पेरेंटिंग

आंद्रे अगासी ने बताया कि वह अपने पिता से बिल्कुल अलग तरह के माता-पिता हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बचपन से सिर्फ अच्छी बातें सीखी हैं। इसके साथ हमेशा ये सुनिश्चित किया कि उनके बच्चों को बिना किसी दबाव के प्यार और आजादी मिले। अगासी ने बताया कि उनकी बेटी जैज और बेटा जेडन घर पर एकदम सामान्य बच्चों की तरह रहते हैं और उनमें सेलिब्रिटीपन जैसी कोई बात नहीं है। आंद्रे अगासी ने बताया कि उनकी बेटी जैज आम टीनएजर लड़कियों की तरह है, जो पढ़ाई या म्यूजिक से खाली समय में कुछ मजेदार करना पसंद करती है। वहीं उनका बेटा जेडन घर से पढ़ाई करता है और बेसबॉल में करियर बनाने के लिए मेहनत कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें