टेनिस लीजेंड आंद्रे अगासी और स्टेफी ग्राफ की बेटी जैज अगासी इस समय काफी चर्चा में हैं। आंद्रे अगासी और स्टेफी ग्राफ की बेटी जैज अगासी ने हाल ही में परिवार के नए सदस्य का स्वागत किया है। इस नए सदस्य का नाम कूपर (Copper) रखा है। जैज ने कूपर स्पैनियल पपी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में अपना 'अपराध में नया साथी' बताया। वहीं आंद्रे अगासी ने भी एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'कूपर से मिलिए, हमारे परिवार का नया सदस्य।'। इस पोस्ट के साथ आंद्रे ने एक फोटो भी शेयर किया। सोशल मीडिया पर आंद्रे अगासी का नया फैमिली मेंबर तेजी से वायरल हो रहा है।