Get App

Stock in Focus: टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सेल्स पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रखें नजर

Stock in Focus: टाटा मोटर्स ने नवरात्रि से दिवाली के बीच बड़ी संख्या में गाड़ियां डिलीवर की हैं। SUV और EV सेगमेंट ने बिक्री को रफ्तार दी है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 10:52 PM
Stock in Focus: टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सेल्स पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रखें नजर
टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को दिवाली की खास मुहूर्त ट्रेडिंग पर 0.28% की बढ़त के साथ 400.85 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को बताया कि उसने नवरात्रि से दिवाली के बीच सिर्फ 30 दिनों में 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33% की जबरदस्त बढ़त है।

SUV और EV ने संभाली रफ्तार

कंपनी के मुताबिक, इस शानदार ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान SUV सेगमेंट का रहा। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की बिक्री में भी मजबूत तेजी देखी गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, 'नवरात्रि से दिवाली तक के 30 दिनों में हमने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है। यह पिछले साल की तुलना में 33% की मजबूत वृद्धि है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें